त्वरित प्रश्नावली
-
चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति का सदस्य कौन बन सकता है?
चीनी मिल क्षेत्रांतर्गत कोई भी व्यक्ति जिसके नाम कृषि योग्य भूमि हो तथा वह गन्ने की खेती करता हो।
-
जले गन्ने की आपूर्ति हेतु क्या करें?
सर्वप्रथम कृषक भाई संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायें। तत्पश्चात उसकी प्रतिलिपि के साथ संबंधित चीनी मिल कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें। कार्यालय द्वारा जले गन्ने का सर्वेक्षण कराकर नियमानुसार गन्ना आपूर्ति टिकट निर्गत किये जायेंगे।
-
यदि कृषक का गन्ना क्षेत्रफल गलत अंकित है तो क्या करना होगा?
कृषक अपने क्षेत्र से संबंधित गन्ना पर्यवेक्षक से संपर्क करके पुनः जांचोपरान्त गन्ना क्षेत्रफल ठीक करा सकता है।
-
बैंक खाता संख्या परिवर्तित कराने के लिये क्या करें?
जिस बैंक शाखा में पूर्व में खाता खुला था वहाँ से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर, नये बैंक खाता पासबुक की प्रमाणित प्रति के साथ संबंधित गन्ना समिति से संपर्क करें।
-
गन्ना आपूर्ति के साधन को परिवर्तित कराने के लिये क्या करें?
कृषक भाई गन्ना महाप्रबंधक के नाम प्रार्थना पत्र देकर आपूर्ति साधन परिवर्तित करा सकते हैं।
-
IVRS से कौन लाभ उठा सकता है?
कोई भी वैधानिक कृषक जिसका मोबाइल नम्बर चीनी मिल के कम्प्यूटर में दर्ज है।
-
SMS किन लोगों को भेजा जाता है?
सभी वैधानिक कृषकों को जिनका मोबाइल नम्बर चीनी मिल के कम्प्यूटर में दर्ज है।
-
IVRS से कौन-कौन सी जानकारी प्राप्त की जा सकती है?
सर्वे, सट्टा, कैलेंडर, पर्ची, तौल एवं भुगतान से संबंधित सूचनाएँ।
-
मोबाइल नम्बर कैसे दर्ज करायें?
चीनी मिल के पूछताछ कार्यालय या अपने क्षेत्र के गन्ना पर्यवेक्षक से संपर्क करें।
-
निर्धारित अवधि में गन्ना आपूर्ति न होने पर क्या करें?
गन्ना आपूर्ति टिकट के साथ संबंधित विषय का प्रार्थना पत्र चीनी मिल कार्यालय में प्रस्तुत करें। नियमानुसार नई आपूर्ति टिकट निर्गत की जायेगी।
-
SIS क्या है?
Sugarcane Information System (SIS) गन्ना सूचना प्रणाली है जिसके अंतर्गत वेबसाइट, IVRS, SMS एवं क्रय केन्द्रों पर कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था लागू है।
-
गन्ना आपूर्ति का सदस्य बनने हेतु क्या करें?
खतौनी, फोटो, बैंक पासबुक की प्रमाणित प्रति एवं गन्ना क्षेत्रफल घोषणा पत्र के साथ गन्ना महाप्रबंधक के नाम आवेदन प्रस्तुत करें।
-
IVRS क्या होता है?
IVRS एक ऐसी प्रणाली है जिससे कृषक मोबाइल या फोन के माध्यम से किसी भी समय जानकारी प्राप्त कर सकता है।